वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में हार के बाद टीम इंडिया ट्रांजिशन के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है। टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों में कोई एक बल्लेबाज डेब्यू करेगा। यशस्वी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद टीम इंडिया को उनके जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। केेएस भरत मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं। ऐसे में इशान किशन डेब्यू कर सकते हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो पेस अटैक में अनुभव की कमी है। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर अनुभवी गेंदबाज है। ऐसे में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का खेलना लगभग तय है। नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न खिलाने पर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में अश्विन को मौका मिलना तय है। अक्षर पटेल को बेंच पर बैठना होगा। तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना तय है।
प्लेइंग 11 को लेकर दो सवाल
जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार में से कोई एक तीसरा गेंदबाज होगा। जयदेव उनादकट को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। इसका कारण यह है कि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और लगातार टीम के साथ बने हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि चेतेश्वर पुजारा वाले पोजिशन पर कौन बल्लेबाजी करेगा? यशस्वी जायसवाल के डेब्यू करने पर यह भी हो सकता है कि शुभमन गिल को नंबर 3 पर शिफ्ट कर दिया जाए। यशस्वी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कप्तान रोहित शर्मा दाएं हाथ के। दोनों की जोड़ी गेंदबाजों के लिए परेशानी बन सकती है।
इशान किशन करेंगे डेब्यू
जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का चयन हुआ तो बतौर विकेटकीपर इशान किशन को टीम में शामिल किया गया। केएस भरत को बैकअप ऑप्शन रखा गया। भरत ने इस साल डेब्यू के बाद 5 टेस्ट खेले हैं बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया की 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतरने की योजना है। ऐसे में उसे लोअर ऑर्डर से योगदान की जरूरत होगी। इशान किशन अक्रामक शैली वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में वह डेब्यू कर सकते हैं।
ये है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।
टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगनरायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवाल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।
वेस्टइंडीज का स्क्वाड
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, टेगनरायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन।
भारत-वेस्टइंडीज ड्रीम 11 के लिए पहली टीम
विकेटकीपर: इशान किशन
बल्लेबाज: शुभमन गिल, विराट कोहली, टेगनरायण चंद्रपॉल, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, केमार रोच
कप्तान: विराट कोहली, उपकप्तान: रविंद्र जड़ेजा।
भारत-वेस्टइंडीज ड्रीम 11 के लिए दूसरी टीम
विकेटकीपर: जोशुआ डी सिल्वा
बल्लेबाज: शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर: रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, केमार रोच, अल्जारी जोसेफ
कप्तान : शुभमन गिल, उपकप्तान: रविचंद्रन अश्विन