IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। पहले मैच को टीम इंडिया किसी तरह से टाई कराने में सफल रही तो दूसरे मैच में भारतीय टीम 208 रन पर निपट गई और 32 रन से मैच गंवा दिया। अब तीसरा मैच दोनों देशों के बीच 7 अगस्त को कोलंबो में ही खेला जाएगा और अगर टीम इस मैच को गंवा देती है तो उसे सीरीज गंवाना पड़ जाएगा।
भारत को इज्जत बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा मैच
भारत इस वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे है और तीसरे मैच में उसे अपनी इज्जत बचाने के लिए किसी भी हाल में मैच जीतना ही होगा। तीसरा वनडे जीतने के लिए भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की जरूरत हर हाल में है नहीं तो कुछ भी हो सकता है। पहले दो वनडे मैचों में देखा गया है कि पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है। मेजबान टीम इस सीरीज में अब तक 5 स्पिन गेंदबाजी विकल्प के साथ खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम रियान पराग के रहते शिवम दुबे को मौके दे रही है जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं।
शिवम दुबे की जगह रियान को मौका देना टीम के हित में
भारतीय टीम अगर अपनी प्लेइंग इलेवन में रियान पराग को मौका दे तो रोहित शर्मा के पास स्पिन विकल्प और बढ़ जाएगा। वैसे भी रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में बतौर गेंदबाज शिवम दुबे का इस्तेमाल ज्यादा नहीं किया है। पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर ही गेंदबाजी की थी। अब अगर पिछले दो मैचों में रियान पराग होते तो उनकी स्पिन से हो सकता था कि भारत को ज्यादा फायदा होता। अब तीसरा मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा तो रियान को टीम में शामिल करना भारत के लिए फायदे का सौदा होगा क्योंकि स्पिन की मददगार पिच पर वो प्रभावी साबित होंगे साथ ही साथ वो बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं।
