IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20आई सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 15 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर यशस्वी ने एक साथ कई भारतीय दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही साथ उन्होंने केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया।
यशस्वी ने तोड़ा चार भारतीय दिग्गजों का रिकॉर्ड
यशस्वी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 30 रन की पारी खेली और वो टी20आई में भारत की तरफ से 21 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 30 या 30 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। यशस्वी ने 10वीं बार ये कमाल करने के बाद एक साथ सुरेश रैना, युवराज सिंह, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन सभी बल्लेबाजों ने टी20आई में अपनी 21 पारियों के बाद 9-9 बार 30 या 30 प्लस की पारी खेली थी। अब यशस्वी ने इस सभी को पीछे छोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए।
भारत के लिए 21 पारियों के बाद T20I में सर्वाधिक 30+ स्कोर
10 – यशस्वी जयसवाल
9 – सुरेश रैना
9 – युवराज सिंह
9 – विराट कोहली
9 – सूर्यकुमार यादव
8 – इशान किशन
8 – मनीष पांडे
यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा
यशस्वी जायसवाल ने टी20आई में बतौर भारतीय ओपनर बल्लेबाज चौथी बार 30 या 30 प्लस की पारी 200 प्लस की स्ट्राइक रेट के साथ खेलने का कमाल किया और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। केएल राहुल ने बतौर ओपनर टी20आई में ये कमाल 3 बार किया था, लेकिन अब यशस्वी उनसे आगे निकल गए और दूसरे नंबर पर आ गए। बतौर ओपनर टी20आई में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार 30 प्लस की पारी 200 प्लस की स्ट्राइक रेट से खेलने का कमाल 7 बार किया था।
T20I में भारतीय ओपनर के तौर पर 200+ की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 30+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
7 – रोहित शर्मा<br>4 – यशस्वी जायसवाल
3 – केएल राहुल
2 – शुभमन गिल