श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 13 चौके और 8 छक्के की मदद से 110 गेंद में 166 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बाद विराट कोहली के 268 एकदिवसीय मैच में 58.23 के औसत से 12754 रन हो गए हैं। कोहली एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष-5 में पहुंच गए हैं। कोहली ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा। जयवर्धने ने 448 एकदिवसीय मैच में 33.37 के औसत से 12650 रन बनाए थे।

अब कोहली से आगे श्रीलंका के सनत जयसूर्या (13430 रन), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13704), श्रीलंका के पूर्व कुमार संगकारा (14234) और सचिन तेंदुलकर (18426) हैं। यही नहीं, विराट कोहली ने श्रीलंका से 23 साल पुराना बदला भी ले लिया। विराट कोहली की पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए।

श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 317 रन से जीत हासिल की। श्रीलंकाई टीम विराट कोहली से भी 93 रन पीछे रह गई। किसी टीम और विपक्षी टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर के बीच रन के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा अंतर है। सनत जयसूर्या ने 2000 में 189 रन की पारी खेली थी और भारतीय टीम सिर्फ 54 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी।

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के भी तोड़े कई रिकॉर्ड

तीसरे वनडे के दौरान कोहली ने सचिन तेंदुलकर के भी कई रिकॉर्ड तोड़े। कोहली ने 50 ओवर फॉर्मेट में 269 मैच में अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 पारियां खेलीं थीं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के घर में सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने घर में 164 मैच में 20 शतक लगाए थे। कोहली ने घरेलू मैदान में अब 105 एकदिवसीय मैच में 21 शतक हो गए हैं।

पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों से 6 सबसे बड़ी जीत

317: भारत ने श्रीलंका को हराया, तिरुअनंतपुरम 2023
290: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराया, एबरडीन 2008
275: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया, पर्थ 2015
272: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया, बेनोनी 2010
258: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया, पार्ल 2012
257: भारत ने बरमूडा को हराया, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007