India vs Sri Lanka T20 And Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की 4 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है। वहीं, क्रिकबज की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट टीम की कमान भी रोहित शर्मा को सौपने का मन बना लिया है।
शुरुआत रविंद्र जडेजा से करते हैं। जडेजा ने नवंबर 2021 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला (कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच) खेला था। इसके बाद वह चोट के कारण साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा सके थे। अब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं।
रविंद्र जडेजा के श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में चुने जाने की संभावना है। क्रिकबज के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं। बता दें, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी 2022 को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है।
जसप्रीत बुमराह की भी वापसी संभव
रविंद्र जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह की भी वापसी की उम्मीद है। जसप्रीत बुमराह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई ने 26 जनवरी 2022 को कहा था कि जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा के साथ आराम दिया गया है।
रोहित शर्मा बन सकते हैं टेस्ट कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए एक या दो दिन में भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है। टेस्ट टीम के लिए कप्तान का भी चयन किया जाना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कमान छोड़ दी थी। उसके बाद से ही यह पद खाली है। पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा को यह पद दिया जाएगा, जिससे वह सभी फॉर्मेट्स के कप्तान बन जाएंगे।
विराट कोहली को दिया जा सकता है आराम
वहीं, टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। वह टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाला पहला मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। विराट कोहली ने टेस्ट मैच में पिछला शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में ईडन गार्डंस में लगाया था। उसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।