INDIA vs SRI LANKA 1ST TEST MATCH: भारत और श्रीलंका टेस्ट सीरीज का पहला मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ही नहीं ऐतिहासिक है, बल्कि हनुमा विहारी और श्रीलंकाई ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा के लिए भी बहुत खास है। यही नहीं, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए भी यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच है। विराट कोहली का यह सौवां टेस्ट मैच है। रोहित शर्मा ने पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली। हनुमा विहारी और धनंजय डिसिल्वा के लिए यह मैच इसलिए खास है, क्योंकि यह उनका ओवरऑल 100वां फर्स्ट क्लास मुकाबला है।
बता दें कि 11-11 खिलाड़ियों वाली दो टीमों के बीच 3 या उससे अधिक दिनों तक चलने वाला मुकाबला प्रथम श्रेणी मैच होता है। मैचों में टीमों को दो-दो पारियां खेलने की अनुमति होनी चाहिए। हालांकि, व्यवहार में टीम केवल एक पारी खेल सकती है या कोई भी नहीं।
इस मैच से पहले हनुमा विहारी और धनंजय डिसिल्वा दोनों के नाम 99-99 फर्स्ट क्लास मैच थे। अब यह संख्या 100 हो गई है। हनुमा विहारी के लिए यह टेस्ट यादगार रहा। वह अर्धशतक (58 रन) बनाकर आउट हुए। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी भी की।
वहीं, धनंजय डिसिल्वा की बात करें तो श्रीलंका के इस पार्टटाइम स्पिनर ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने श्रेयस अय्यर को 27 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया।
श्रीलंका के लिए यह मुकाबला इसलिए खास है, क्योंकि यह उसका 300वां टेस्ट मैच है। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका ने 299 टेस्ट मैच खेले थे। उनमें से 95 में जीत हासिल हुई थी, जबकि 113 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, 91 मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो यह उसका 561वां टेस्ट मैच है। भारत ने इस मुकाबले से पहले 560 टेस्ट में से 166 में जीत हासिल की है, जबकि 173 में उसे हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला टाई रहा है, जबकि 220 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे थे।
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 20 में जीत हासिल की है, जबकि 7 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दोनों के बीच खेले गए 17 मैच ड्रॉ रहे हैं।