मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन विराट कोहली रंग में दिखे और अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए। विराट कोहली अब एशियाई धरती पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए साथ ही साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सातवें लीग मैच के दौरान विराट कोहली ने साल 2023 में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और अब वह वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। विराट कोहली ने 8वीं बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है और सचिन ने ऐसा 7 बार किया था।

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000+ वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

8 – विराट कोहली
7 – सचिन तेंदुलकर
6- कुमरा संगकारा
6 – रिकी पोंटिंग
6- सौरव गांगुली
5 – रोहित शर्मा<br>4 – तिलकरत्ने दिलशान
4 – सनथ जयसूर्या

कोहली के वनडे में 1000 या उससे ज्यादा रन

2011 में 1381 रन
2012 में 1026 रन
2013 में 1268 रन
2014 में 1054 रन
2017 में 1460 रन
2018 में 1202 रन
2019 में 1377 रन
2023 में 1000 रन (खबर लिखे जाने तक)

वनडे में एशिया में कोहली ने पूरे किए 8000 रन

श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने एशिया में वनडे प्रारूप में 8000 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले एशिया में वनडे में इस आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा थे। एशिया में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 12067 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।

एशिया में सबसे तेज 8000 वनडे रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी

159 पारी – विराट कोहली
188 पारी – सचिन तेंदुलकर
213 पारी – के संगकारा
254 पारी – सनथ जयसूर्या

एशिया में सबसे ज्यादा वनडे रन

12067 रन – सचिन तेंदुलकर
8448 रन – सनथ जयसूर्या
8249 रन – कुमार संगकारा
8000 रन – विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)