भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चक्रवात दितवाह से प्रभावित श्रीलंका की आर्थिक मदद करने के लिए कदम बढ़ाया है। बीसीसीआई ने 2026 में भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान अतिरिक्त T20 इंटरनेशनल मैच खेलने का प्रस्ताव दिया है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के चेयरमैन शमी सिल्वा ने शुक्रवार (2 जनवरी) को इसकी पुष्टि की।
शमी सिल्वा के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य विनाशकारी तूफान दितवाह से हुई तबाही के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए फंड जुटाना है। भारत को अगस्त 2026 में श्रीलंका का दौरा करना है। यह दौरा शुरू में टेस्ट मैचों (2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र) के लिए प्लान किया गया था। अब कुछ T20I मैच जोड़कर दौरे को बढ़ाने की बात हो रही है। इससे होने वाली कमाई से राहत कार्यों में मदद मिलेगी। SLC का राजस्व भी बढ़ेगा।
रोहित-डिकॉक ओपनर, कोहली-रूट भी शामिल; AI ने चुनी साल 2025 की ODI की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
शमी सिल्वा ने बताया कि बीसीसीआई ने इससे पहले भी मदद करने की इच्छा जताई थी। स्थानीय मीडिया के हवाले से शमी सिल्वा ने कहा, भारत की तरफ से दिसंबर के अंत में फंड जुटाने के लिए दो T20 इंटरनेशनल मैच खेलने की इच्छा थी, लेकिन इसे व्यवस्थित करने के लिए बिल्कुल समय नहीं था, खासकर तब कोई ब्रॉडकास्टर उपलब्ध नहीं था। लॉजिस्टिकल दिक्कतों के कारण 2025 के आखिर में दौरा मुमकिन नहीं होने पर, अब ध्यान अगस्त 2026 के दौरे के दौरान और मैच शामिल करने पर है, जिसकी सही तारीखें और समय सीरीज के करीब तय किए जाएंगे।
नवंबर 2025 में श्रीलंका से टकराया था दितवाह
नवंबर 2025 के आखिर में चक्रवात दितवाह श्रीलंका से टकराया था। यह 2004 की सुनामी के बाद देश की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक है। हालांकि, तूफान में हवा की गति बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन इसकी धीमी गति, असामान्य रास्ता और बेहिसाब बारिश से बड़े पैमाने पर बाढ़ और तबाही हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि लाखों लोग बेघर हो गए और घर, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजी-रोटी बुरी तरह प्रभावित हुए। शमी सिल्वा ने भारत के प्रस्ताव को एकजुटता का काम बताते हुए कहा कि अतिरिक्त मैचों से राहत और पुनर्निर्माण के लिए ज्यादा पहचान और वित्तीय मदद मिलेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने भी दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैचों से होने वाली कमाई को आपदा राहत के लिए देने का वादा किया है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ आने वाली T20I सीरीज से मिलने वाला दान भी शामिल है।
कोविड-19 में भी BCCI ने की थी मदद
यह पहली बार नहीं है जब भारत ने क्रिकेट के जरिए मदद की हो। कोविड-19 महामारी के दौरान भी BCCI ने इसी तरह SLC के वित्तीय नुकसान की भरपाई करने के लिए द्विपक्षीय सीरीज के जरिए मदद का हाथ बढ़ाया था। शमी सिल्वा ने बीसीसीआई के पुरानी मदद को याद करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘भारत ने अपने आने वाले दौरे में मैचों की संख्या दोगुनी करने पर सहमति जताई है। इसका मतलब है कि हमें टेलीविजन राइट्स से ज्यादा राजस्व मिलेगा।’ वीनल विलियम्स ऑस्ट्रेलिया ओपन में रचेंगी इतिहास, बनेंगी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी
