IND vs SL: भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले में टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और शानदार अर्धशतक लगाया। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए और टीम के इस स्कोर तक पहुंचाने में सूर्या की इस पारी की अहम भूमिका रही।

इस मैच में ऋषभ पंत ने भी 49 रन का योगदान दिया जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 रन तो वहीं शुभमन गिल ने भी तेज 34 रन की पारी खेली। इस मैच में सूर्यकुमार की पारी बेहद आकर्षक रही और उन्होंने अपनी इस पारी में ऐसा कमाल किया कि विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली।

सूर्यकुमार यादव ने कर ली विराट कोहली की बराबरी

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में कमाल की पारी खेली और बेहद तेज गति से खेलते हुए अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर चौके के साथ पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 26 गेंदों का सामना किया और इस पर 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शानदार छक्के और 8 चौके भी जड़े। सूर्यकुमार ने इस मैच में 223.08 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 50 रन से ज्यादा की पारी खेली और कोहली की बराबरी पर आ गए।

दरअसल सूर्यकुमार यादव ने टी20आई में बतौर कप्तान पहली बार 50 प्लस की पारी 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। भारत के लिए विराट कोहली ने भी टी20आई में बतौर कप्तान सिर्फ एक बार 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली थी। ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में विराट कोहली की बराबरी पर आ गए। वहीं भारत
की तरफ से टी20आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दो बार रोहित शर्मा ने 50 प्लस की पारी 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ खेली है।

सूर्यकुमार ने की बाबर आजम और डीकॉक की बराबरी

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 50 प्लस की पारी खेली और टी20आई में बतौर कप्तान 7 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने के मामले में बाबर आजम और क्विंटन डीकॉक की बराबरी पर आ गए। सूर्यकुमार ने चौथी बार ये कमाल किया जबकि बाबर और डीकॉक ऐसा 4-4 बार कर चुके हैं।

टी20आई में कप्तान के तौर पर 7 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

4 – सूर्यकुमार यादव
4 – बाबर आजम
4 – क्विंटन डी कॉक