IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई यानी शनिवार को खेलना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय टीम और अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में बात की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
सूर्या ने कहा- रियान में है एक्स फैक्टर
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग की जमकर तारीफ की और कहा कि इस युवा बल्लेबाज में एक्स फैक्टर है और उनमें इतनी काबिलियत है कि वो गेम को बदल सकते हैं। आपको बता दें कि रियान पराग को पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में जगह दी गई थी और उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 और वनडे टीम में जगह दी गई।
गौतम गंभीर से है पुराना नाता
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया और उनके बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि गंभीर के साथ उनका रिश्ता खास है। उन्होंने कहा कि साल 2014 से ही गंभीर के साथ मेरा रिश्ता रहा है और हम दोनों एक दूसरे की बॉडी लैंग्वेज समझते हैं। सूर्यकुमार और गंभीर दोनों आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
नहीं बदलेगा सूर्यकुमार का अंदाज
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके क्रिकेट का ब्रांड नहीं बदलेगा और वे क्रिकेट के मिस्टर 360 बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि कप्तान बनने से उन्हें और जिम्मेदारी मिली है, लेकिन मेरे खेलने का अंदाज नहीं बदलेगा।