IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20आई मुकाबले में तेज पारी खेली और उन्होंने 216.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 12 गेंदों पर 26 रन ठोक डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 4 चौके लगाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के दम पर बाबर आजम, मिचेल मार्श और ग्रीम स्मिथ के इस रिकॉर्ड को तोड़ा साथ ही साथ बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा बाबर, मार्श और स्मिथ का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 26 रन की पारी खेलने के बाद एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्या अब टी20आई में बतौर कप्तान 8 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। सूर्यकुमार ने टी20आई में बतौर कप्तान 8 पारियों के बाद अब तक 365 रन बनाए हैं और उन्होंने बाबर आजम, मिचेल मार्श और ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। बतौर कप्तान टी20आई की 8 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 347 रन के साथ ग्रीम स्मिथ, तीसरे नंबर पर 346 रन के साथ मिचेल मार्श और चौथे नंबर पर 340 रन के साथ बाबर आजम मौजूद हैं।
8 पारियों के बाद कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी20 रन
365 रन – सूर्यकुमार यादव
347 रन – ग्रीम स्मिथ
346 रन – मिशेल मार्श
340 रन – बाबर आजम
339 रन – क्विंटन डी कॉक
सूर्या ने तोड़ा हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20आई में 9 मैचों में कप्तानी करने के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। सूर्या ने 9 मैचों में कप्तानी करने के बाद 7 मैच जीते हैं जबकि हार्दिक पांड्या ने 6 मैचों में जीत दर्ज की थी। भारत की तरफ से 9 टी20आई मैचों में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान रोहित शर्मा थे और उन्होंने 8 मैच जीते थे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले नंबर पर मौजूद हैं जबकि सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर आ गए जबकि हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर खिसक गए।
भारतीय कप्तान के तौर पर 9 टी20 मैचों के बाद सबसे ज्यादा जीत
8 – रोहित शर्मा
7 – सूर्यकुमार यादव
6 – हार्दिक पांड्या
5 – एमएस धोनी
5 – विराट कोहली</p>