IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान बेहद सफल रहे साथ ही साथ हम सबको पता है कि वो एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन सूर्यकुमार अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं इसका मुजाहिरा उन्होंने इस सीरीज के तीसरे मैच के दौरान पेश किया जब श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 6 रन बनाने थे। उस वक्त सूर्या ने किसी अन्य गेंदबाज को गेंद देने के बजाए खुद गेंदबाजी करना बेहतर समझा और मैच टाई भी हो गया।

यहां सबसे बड़ी बात ये थी कि रेगुलर गेंदबाज नहीं होने के बावजूद उन्हें खुद पर विश्वास था कि वो शायद मैच को बचा लेंगे और लगभग वैसा ही हुआ। हालांकि भारत को बाद में तीसरे मैच में सुपर ओवर के जरिए जीत मिली, लेकिन मैच को टाई करने का कमाल सूर्या ने ही किया। सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और टी20आई में पहली बार गेंदबाजी करते हुए भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

सूर्यकुमार ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में एक ओवर में 5 रन दिए और 2 विकेट लिए और बुमराह से आगे निकल गए। टी20आई में बतौर कप्तान ये किसी भी भारतीय का गेंदबाजी में तीसरा बेस्ट स्पैल रहा। पहले तीसरे नंबर पर बुमराह थे जिन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए टी20आई में आयरलैंड के खिलाफ 2023 में 15 रन देकर 2 विकेट लिए थे, लेकिन सूर्या ने उन्हें चौथे स्थान पर धकेल दिया। वैसे इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने टी20आई में बतौर कप्तान दो बार भारत के लिए बेस्ट स्पैल फेंके हैं।

भारतीय टी20 कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

4/16 – हार्दिक पांड्या बनाम न्यूजीलैंड (2023)
3/35 – हार्दिक पांड्या बनाम वेस्टइंडीज (2023)
2/5 – सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2024)
2/15 – जसप्रीत बुमराह बनाम आयरलैंड (2023)

सूर्या ने रोहित का कमाल दोहराया

रोहित शर्मा ने साल 2021 में बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के टी20आई सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और इस सीरीज में उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता था। यानी वो भारत के पहले ऐसे टी20आई कप्तान थे जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने किसी सीरीज में विरोधी टीम का क्लीन स्वीप किया और फिर कप्तान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। अब साल 2024 में सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित शर्मा जैसा कमाल कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ उनकी कप्तानी में भारत ने इस टीम का क्लीन स्वीप कर दिया और फिर कप्तान सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।

बतौर कप्तान सूर्यकुमार ने जीती दूसरी टी20आई सीरीज

सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान टी20आई प्रारूप में भारत के लिए दूसरी सीरीज जीती। भारत के रेगुलर टी20 कप्तान बनने से पहले सूर्यकुमार ने कुछ मौकों पर इस प्रारूप में भारत की कप्तानी की थी। उन्होंने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज कप्तान के रूप में जीता था जबकि उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवा दिया। अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान 3-0 से जीत दर्ज की।