Suryakumar Yadav Records: टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 7 जनवरी को साल 2023 का पहला टी20 इंटरनेशनल (T20 International) शतक (Hundred) लगाया। सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 51 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार का टी20 इंटरनेशनल में यह तीसरा शतक है। सूर्यकुमार यादव ओपनिंग स्लॉट (Opening Slot) के अलावा टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 43 पारियों में ही 13 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने केवल 843 गेंदों में 1500 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए। वह इस फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को भी पीछे छोड़ा

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब दुनिया में सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से ही पीछे हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में अब तक 4 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को भी पीछे छोड़ा। केएल राहुल और बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 इंटरनेशनल में 2-2 शतक लगाए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो भी 3-3 शतक लगा चुके हैं। चेक गणराज्य के सबावून दविजी (Sabawoon Davizi) भी टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगा चुके हैं। हालांकि, सबावून दविजी एसोसिएट टीम का हिस्सा हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) और फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) 46-46 गेंद में ठोक चुके हैं शतक

सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंद में शतक लगाकर केएल राहुल (KL Rahul) और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) का रिकॉर्ड तोड़ा। केएल राहुल (KL Rahul) ने 27 अगस्त 2016 को यूनाइटेड स्टेट्स (United States) के फ्लोरिडा (Florida) प्रांत के लॉडरहिल (Lauderhill) में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंद में शतक लगाया था। फाफ डुप्लेसिस ने 11 जनवरी 2015 को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंद में अपना टी20 शतक पूरा किया था।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। ओवरऑल बात करें तो सूर्यकुमार इस सूची में साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी (Richard Levi) के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर हैं। रिचर्ड लेवी ने 19 फरवरी 2012 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। इस सूची में रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और चेक गणराज्य के सुदेश विक्रमसेकरा के साथ (Sudesh Wickramasekara) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।