एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए ऐतिहासिक बन गया। इस मुकाबले में उन्होंने गजब की गेंदबाजी की और भारत को आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनाने में बहुत ही अहम भूमिका अदा की। सिराज ने इस मैच में 6 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की नींव पूरी तरह से हिला दी और फिर यह टीम संभल नहीं पाई। भारत को इस मैच में 10 विकेट से जीत मिली और मो. सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मो. सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को डोनेट की प्राइज मनी
मो. सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी फेंका। उन्हें इस घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्हें जो प्राइजमनी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने पर दिया गया उसे उन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को डोनेट कर दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी यहां के ग्राउंड स्टाफ को 42 लाख रूपये पुरस्कार के रूप में दिया था और फिर सिराज ने जो कदम उठाया वह काफी काबिले तारीफ रहा।
मो. सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा कि यहां कोई बिरयानी नहीं। मैं काफी लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, लेकिन जो एक लय थी वह मिस थी, लेकिन मैंने इसे हासिल कर लिया। पहले विकेट सिम थी, लेकिन इसके बाद इस मैच में विकेट में स्विंग थी। मैंने सोचा था कि गेंद स्विंग होने की वजह से फुल बॉलिंग करूंगा। जब तेज गेंदबाजों के बीच अच्छी तालमेल होती है को यह टीम के लिए मददगार होती है। मैं सोच रहा था कि बाउंड्री रोक सकूं तो बहुत अच्छा होगा। यह मेरा बेस्ट स्पैल था और मुझे जो कैश प्राइज मिला है वह ग्राउंड्स मैच को देना चाहूंगा। यह टूर्नामेंट उनके सहयोग के बिना सफल नहीं हो पाता और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कड़ी मेहनत की है।