भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी की और श्रीलंका की टीम को 50 रन पर आउट करने में अहम योगदान दिया। एशिया कप फाइनल में ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने विरोधी टीम के सारे विकेट हासिल किए। इस मैच में सिराज ने 6 विकेट लिए तो वहीं बुमराह ने एक जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए। सिराज ने इस मैच में की अपनी बेहतरीन स्पैल के दम पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का 33 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
सिराज ने तोड़ा वकार का 33 साल पुराना रिकॉर्ड
मो. सिराज ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए जिसमें एक ओवर मेडन भी था। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का अब बेस्ट प्रदर्शन बन गया है। इससे पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 1990 में िस टीम के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट लिए थे, लेकिन अब सिराज ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।
वनडे में सिराज ने की भारत की तरफ से चौथी बेस्ट गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके और वनडे में भारत की तरफ से यह किसी भी गेंदबाज का अब तक का चौथा सबसे बेस्ट स्पैल रहा। भारत की तरफ से वनडे में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे। दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले तो वहीं तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। सिराज अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए।
भारत की तरफ से वनडे में बेस्ट गेंदबाजी
6/4- स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांगलादेश, मीरपुर 2014
6/12- अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता 1993
6/19- जसप्रित बुमरा बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2022
6/21- मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2023