भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ भारतीय पारी को बेहतरीन तरीके से संभालने का काम किया बल्कि विराट कोहली के साथ दमदार साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को मजबूती देने का भी काम किया। गिल इस मैच में भारत के लिए शतकीय पारी खेलने से चूक गए और 92 रन बनाकर आउट हो गए।
शुभमन गिल शतक लगाने से चूके
शुभमन गिल पहली बार भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी खेली। वह अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए, लेकिन दूसरे विकेट के लिए उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 179 गेंदों पर 189 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 92 रन की पारी खेलने के बाद आउट होकर जब पवेलियन लौटने लगे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाते हुए उनका स्वागत किया और सारा तेंदुलकर भी ऐसा ही करती हुई नजर आईं जो इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं। इस वर्ल्ड कप में यह शुभमन गिल का अब तक का बेस्ट स्कोर रहा।
शुभमन गिल ने इस वनडे वर्ल्ड कप में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वह शतक डीजर्व करते थे, लेकिन वह 92 रन पर आउट हो गए। गिल जिस गेंद पर आउट हुए उसे मधुशंका ने फेंकी थी जो एक शॉर्ट स्लोअल डिलिवरी थी। गिल इस गेंद को छक्के के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन उनके शॉट खेलने के समय ही गेंद बाउंस हो गई और बल्ले का एज लेती हुई कुसल मेंडिस के हाथों में चली गई और इस आसान कैच को उन्होंने पकड़ लिया। हालांकि गिल को शायद इस शॉट को खेलने की जरूरत नहीं थी और वह गेंद को छोड़ भी सकते थे।