India vs Sri Lanka, 3rd T20I Match Highlights: शिवम मावी (Shivam Mavi) का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू शानदार रहा, लेकिन अगले दोनों मुकाबलों में वह गेंदबाजी (Bowling) से खास प्रभावित नहीं कर पाए। तीसरे टी20 मैच में शिवम मावी को सिर्फ एक ओवर फेंकने को मिला और वह कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए। हालांकि, मैच में शिवम मावी ने अपनी फील्डिंग से खासा प्रभावित किया। शिवम मावी ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर उसेन बोल्ट की तरह दौड़ते हुए बाउंड्री लाइन के बेहद करीब श्रीलंका के चरित असंलका का कैच लपका।
श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत (India) की ओर से 10वां ओवर किया। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गुगली (Googly) थी। चरित असलंका (Charith Asalanka) ने बैकफुट पर जाकर कट करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद और बल्ले का कनेक्शन सही नहीं रहा और शिवम मावी ने अपने बाईं ओर भागते हुए डीप एक्सट्रा कवर (Deep Extra Cover) पर सीमा रेखा (Boundary Line) से कुछ इंच पहले शानदार कैच (Suprt Catch) लपक लिया। इस दौरान शिवम मावी करीब 25-30 मीटर तक दौड़ लगानी पड़ी।
चरित असलंका (Charith Asalanka) 2 चौके और एक छक्के की मदद से 14 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिवम मावी को इस तरह कैच पकड़ते हुए देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाज की काफी तारीफ हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कैच पकड़ने का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। नीचे आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीसरे टी20 मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने 91 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शतकीय पारी खेली।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आलोचकों को दिया जवाब
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सबसे सफल रहे। अर्शदीप ने 2.4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। खास यह है कि पिछले मैच में 5 नोबॉल फेंकने के कारण अर्शदीप की काफी आलोचना हुई थी। युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।