IND vs SL 1st ODI: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे को मौका दिया। दुबे को साढ़े चार साल के बाद वनडे मैच में खेलने का मौका मिला है। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत की वापसी नहीें हुई और केएल राहुल को ही बतौर विकेटकीपर टीम में चुना गया जबकि श्रेयस अय्यर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया जबकि उन्हें वार्षिक अनुबंध में जगह नहीं दी गई थी।

वनडे में शिवम दुबे की लंबे समय के बाद हुई वापसी

शिवम दुबे ने भारत के लिए साढ़े चार साल पहले वनडे में डेब्यू किया था और अपना पहला मैच 15 दिसंबर 2019 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच मे दुबे ने 9 रन की पारी खेली थी और इसके बाद वो वनडे प्रारूप से ड्रॉप हो गए थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई और पहले वनडे मुकाबले में उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका भी दिया गया। वैसे हार्दिक पांड्या के नहीं होने के बाद बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में वो भारत के लिए अच्छे विकल्प भी हैं।

ऋषभ पंत का नहीं हो पाया कमबैक

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई थी उसमें ऋषभ पंत भी थे और वहीं इस बात पर चर्चा हो रही थी कि क्या उन्हें मौका मिला पाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वनडे सीरीज में केएल राहुल के होने से श्रीलंका के खिलाफ वनडे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में राहुल को पंत के ऊपर तरजीह दी गई और उन्हें मौका दिया गया। वैसे जब पंत का एक्सीडेंट हुआ थी उस दौरान लगभग डेढ़ साल तक राहुल ने भी वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। अब टीम मैनेजमेंट ने राहुल पर भरोसा दिखाया और पंत का कमबैक फिलहाल तो नहीं हो पाया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।