IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) घुटना चोटिल कर बैठे हैं। जानकारी के अनुसार वह टीम के साथ पुणे नहीं गए हैं। उन्होंने मुंबई में अपने घुटने का स्कैन कराया है। उनके दूसरे टी20 मैच खेलने पर सस्पेंस है। पहले टी20 में बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन (Sanju Samson) कैच लेने की कोशिश में चोटिल हुए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में बुधवार को पहले टी20 के दौरान श्रीलंका (Sri Lanka) की पारी के पहले ही ओवर में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कैच छोड़ दिया था। पहला ओवर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे थे। ओवर की दूसरी डिलीवरी पर गेंद ने पथुम निसांका (Pathum Nishanka) के बैट का किनारा लिए और हवा में चली गई।

संजू सैमसन कैच लेने की कोशिश में हुए चोटिल

मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दाईं तरफ ड्राइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की। उन्होंने गेंद को पकड़ लिया था, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद उनके हाथ से गेंद छिटक गई। इसके बाद भी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने फील्डिंग जारी रखी, लेकिन बाद में उन्हें सूजन महसूस हुआ। इसके कारण उन्हें मेडिकल एडवाइस लेने को कहा गया।

अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध

अब दूसरे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के खेलने पर सस्पेंस है। मेडिकल टीम स्कैन का आकलन करेगी। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि वह खेल पाएंगे या नहीं। वह बुधवार शाम तक पुणे नहीं पहुंचे थे। इस बीच यह पता चला है कि पहले मैच में बीमार होने के कारण नहीं खेलने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं। उनके न खेलने की वजह से शिवम मावी (Shivam Mavi) को खेलने का मौका मिला। मावी ने मैच में चार विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया।