India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Final: रोहित शर्मा को मैदान पर हाथ में बल्ला लेकर उनके कारनामे के लिए पसंद किया जाता है। हालांकि, मैदान के बाहर टीम के साथियों के साथ उनके मजाकिये स्वभाव को लेकर भी अक्सर खबरें आती रहती हैं। उनके एनिमेटेड हाव-भाव सोशल मीडिया पर सबसे अधिक वायरल सामग्री में से एक होते हैं।
भारतीय कप्तान इस समय कोलंबो में हैं। वह गत चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 फाइनल में अपनी टीम की अगुआई कर रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित फाइनल से माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो सामने आया जिसने प्रशंसकों को हैरान कर दिया।
वायरल वीडियो में रोहित शायद टीम होटल में लिफ्ट का इंतजार कर दिख रहे हैं। उनके साथ शुभमन गिल और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी थे। ऐसा लग रहा था कि शुभमन गिल ने रोहित से कुछ मांगा। इस पर भारतीय कप्तान सहमत नहीं हुए और उन्होंने कहा, “मेरे से नहीं होगा, पागल है क्या।”
रोहित शर्मा और शुभमन गिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शुभमन गिल ने रोहित शर्मा से क्या मांगा होगा।
नीचे आप भी देख सकते हैं कि X यूजर्स ने कैसे कैसे कमेंट्स किए
बांगलादेश के खिलाफ मैच गंवाने के बाद शुमभन गिल ने मानी थी अपनी गलती
शुभमन गिल ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। हालांकि, भारत 6 रन से वह मैच हार गया था। शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ करीबी हार के बाद संवाददाताओं से कहा था, “मुझे नहीं लगता कि इससे हमारी लय टूटी है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। कभी-कभी इन विकेटों पर ऐसा होता है। मैं सेट हो चुका था और मुझे खेल खत्म करना चाहिए था।”