IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 0-2 से हार मिली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाया। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन बतौर कप्तान वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। तीसरे मैच में भी भारत को 110 रन से हार मिली और वनडे सीरीज गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ये कोई चिंता की बात है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे हमें व्यक्तिगत रूप से और गेमप्लान के रूप में देखने की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने कहा- दुनिया का अंत नहीं
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं तो कभी भी आत्मसंतुष्टि नहीं होती है। जब मैं कप्तान होता हूं तो आत्मसंतुष्टि की कोई संभावना नहीं होती, लेकिन आपको अच्छे क्रिकेट को श्रेय देना होगा। श्रीलंका ने इस सीरीज में हमसे बेहतर खेल। हमने परिस्थितियों के हिसाब से अपने बेस्ट कांबिनेशन के साथ खेला। हमारी टीम में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए टीम में बदलाव किए गए।
टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हमें कई एरिया पर ध्यान देने की जरूरत है और वहां हम सुधार कर सकते हैं। सीरीज में हार जीत होती रहती है और ये सीरीज हारना हमारे लिए दुनिया का अंत नहीं है। आप यहां-वहां सीरीज हारेंगे, लेकिन यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापसी करते हैं। जीत के बाद श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने कहा कि मैं एक कप्तान के तौर पर खुश हूं। इस सीरीज में हमने हर चीज सही की। हम जानते थे कि भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है और हम अपनी ताकत पर भरोसा करना चाहते थे और स्पिन हमारी ताकत थी और हमने उसे सपोर्ट किया। सनत जयसूर्या का इस जीत में अच्छा योगदान रहा और टीम का माहौल काफी अच्छा रहा।