IND vs SL ODI series: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। इस वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को पास पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लागने का रिकॉर्ड शाहिद के नाम पर दर्ज है और रोहित शर्मा उन्हें पीछे छोड़ने के काफी करीब हैं और उसके लिए उन्हें सिर्फ इतने विकेट की जरूरत है।
शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है। अफरीदी ने इस टीम के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 86 छक्के लगाए थे जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 78 छक्कों के साथ मौजूद हैं। यानी श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान अगर रोहित शर्मा 9 छक्के लगा लेते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी मौजूद हैं जिन्होंने कुल 61 छक्के लगाए थे जबकि चौथे नंबर पर 52 छक्कों के साथ ब्रेंडन मैकुलम मौजूद हैं। वहीं इस लिस्ट में मार्टिन गप्टिल और एडम गिलक्रिस्ट संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 46-46 छक्के लगाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
86 – शाहिद अफरीदी
78 – रोहित शर्मा
61 – एमएस धोनी
52 – ब्रेंडन मैकुलम
46 – मार्टिन गप्टिल
46 – एडम गिलक्रिस्ट
