Rohit Sharma ODI record: भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैचों में बुरा हाल हुआ लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी इन दोनों मुकाबलों में देखने को मिली। इस तरफ जहां टीम इंडिया के बड़े-बड़े स्टार पिछले दो वनडे मैचों में सरेंडर नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ हिटमैन विरोधी गेंदबाजों के लिए खौफ का सबब बने रहे।
रोहित ने दूसरे मैच में भी पहले मुकाबले की तरह ही अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे मैच में भी वो काफी आक्रामक दिखे और 4 छक्के व 5 चौकों के साथ 64 रन 44 गेंदों पर ठोक डाले। रोहित शर्मा इन 4 छक्कों की मदद से वनडे प्रारूप में चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया जबकि वो क्रिकेट के इस प्रारूप में 300 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने।
वनडे में चेज करते हुए रोहित के नाम सबसे ज्यादा छक्के
हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में चेज करते हुए 4 छक्के अपनी पारी के दौरान लगाए और इसके बाद वो क्रिकेट के इस प्रारूप में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्रिस गेल ने वनडे में चेज करते हुए अपने करियर के दौरान 177 छक्के लगाए थे, लेकिन 4 छक्कों की मदद से रोहित शर्मा ने इस आंकड़े को पार कर लिया और अब उनके नाम पर वनडे में चेज करते हुए कुल 179 छक्के दर्ज हो गए।
वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 179 छक्के
क्रिस गेल- 177 छक्के
शाहिद अफरीदी- 166 छक्के
सनत जयसूर्या- 109 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 103 छक्के
रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर पूरे किए 300 छक्के
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 4 छक्के लगाने के बाद वनडे में बतौर ओपनर 300 छक्के भी पूरे कर लिए। रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में 300 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी क्रिस गेल हैं जिन्होंने 328 छक्के लगाए थे। बतौर ओपनर भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर 167 छक्के के साथ मौजूद हैं।
बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल- 328 छक्के
रोहित शर्मा- 302 छक्के
सनत जयसूर्या- 263 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 174 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 167 छक्के