IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। इस मैच में भारत जीतने की स्थिति में थी, लेकिन श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा और कप्तान चरित असलंका ने आखिरी वक्त पर ऐसी गेंदबाजी कर दी कि भारत जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। इस मैच में श्रीलंका ने 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय टीम भी इतने स्कोर पर ही निपट गई। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अच्छे टच में दिखे और उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा।
क्रिस गेल के बाद रोहित ने किया वनडे में कमाल
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम के लिए 58 रन की पारी 47 गेंदों पर खेली और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए। रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान लगाए 7 चौके की मदद से वनडे क्रिकेट में 1000 चौके पूरे कर लिए। यही नहीं अब वनडे प्रारूप में वो 1000 चौके और 300 छक्के लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने 263 वनडे में अब तक 1001 चौके और 326 चौके लगाए हैं। वहीं क्रिस गेल ने अपने वनडे करियर के दौरान 1128 चौके और 331 छक्के लगाए थे।
रोहित शर्मा ने तोड़ा मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 58 रन की पारी खेली और अब वो टाई मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। टाई मैचों में रोहित शर्मा के नाम पर अब 302 रन हो गए हैं और वो दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर आ गए। मार्टिन गप्टिल ने टाई मैचों में 291 रन बनाए थे वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर 328 रन के साथ डीन जोन्स मौजूद हैं।
टाई हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन (इनिंग)
328 – डीन जोन्स (5)
302 – रोहित शर्मा (6)
291 – मार्टिन गुप्टिल (8)
278 – एमएस धोनी (7)
278 – रॉस टेलर (10)
275 – विराट कोहली (9)
271 – शाई होप (3)