IND vs SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान जैसे ही तीसरा छक्का लगाया उन्होंने इतिहास रच दिया और वो इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए। रोहित शर्मा ने इयोन मॉर्गन को पीछे छोड़ते हुए ये सफलता अपने नाम की और जबरा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में 47 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 58 रन की शानदार पारी खेली।

इयोन मॉर्गन से आगे निकले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान जैसे ही 3 छक्के लगाए वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इयोन मॉर्गन थे, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर आ गए। मॉर्गन ने बतौर कप्तान कुल 233 छक्के लगाए थे, लेकिन रोहित के नाम पर अब 234 छक्के (खबर लिखने तक) हो गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 211 छक्कों के साथ एमएस धोनी मौजूद हैं जबकि तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग और चौथे स्थान पर ब्रेंडन मैकुलम हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान

234 – रोहित शर्मा (खबर लिखे जाने तक)
233 – इयोन मोर्गन
211 – एमएस धोनी
171 – रिकी पोंटिंग
170 – ब्रेंडन मैकुलम

वनडे पावरप्ले में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक

7 – वीरेंद्र सहवाग
3 – रोहित शर्मा
1 – सचिन तेंदुलकर<br>1 – गौतम गंभीर
1 – रॉबिन उथप्पा

रोहित ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 120वीं बार बतौर भारतीय ओपनर 50 प्लस की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन तेंदुलकर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय ओपनर 120 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। अब इस मामले में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।

ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)

146 – डेविड वॉर्नर (462)
144 – क्रिस गेल (506)
136 – सनथ जयसूर्या (563)
131 – डेसमंड हेन्स (438)
125 – ग्रीम स्मिथ (421)
120 – सचिन तेंदुलकर (342)
120 – रोहित शर्मा (352)
119- तमीम इकबाल