IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इस मैच में श्रीलंका की टीम ने अविष्का फर्नान्डो के 96 रन जबकि कुसल मेंडिस की 59 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 249 रन का टारगेट दिया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन इनमें सबसे सफल रियान पराग रहे जिन्होंने टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लिए।
रियान पराग रहे सबसे सफल गेंदबाज
रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। ये उनके क्रिकेट करियर का डेब्यू वनडे मुकाबला था और वो कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे भी उतरे। इस मैच में कप्तान रोहित ने 6 गेंदबाजों को आजमाया जिसमें सबसे सफल गेंदबाज रियान पराग ही रहे जिन्होंने 9 ओवर मे 54 रन देकर 3 विकेट लिए।
रियान पराग ने शतक के लगभग करीब पहुंच चुके श्रीलंका के बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो को 96 के स्कोर पर आउट किया और ये वनडे इंटरनेशनल में उनका पहला विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने कप्तान चरित असलंका को 10 रन और दिमुथ वेल्लालागे को 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। रियान पराग डेब्यू मैच में भारत की तरफ से 3 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए।
भारतीय स्पिनर्स द्वारा वनडे डेब्यू में 3 विकेट
1976 – बी चन्द्रशेखर
1980 – दिलीप दोशी
1997 – नोएल डेविड
2007 – पीयूष चावला 2
2011 – राहुल शर्मा
2021 – राहुल चाहर
2024 – रियान पराग
वनडे डेब्यू पर भारतीय स्पिनर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
3/21 – नोएल डेविड (1997)
3/32 – दिलीप दोशी (1980)
3/36 – बी चंद्रशेखर (1976)
3/37 – पीयूष चावला (2007)
3/43 – राहुल शर्मा (2011)
3/54 – राहुल चाहर (2021)
3/54 – रियान पराग (2024)