IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था और श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारत को इस मैच में जीत दर्ज नहीं करने दी। भारत को जीत के लिए 15 गेंदों पर एक रन की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाज एक रन नहीं बना पाए। अब भारत को सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए दूसरे मैच में जीत हासिल करना जरूरी होगा। वैसे दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो इसकी संभावना कम ही नजर आती है।
पंत को दूसरे मैच में मौका मिलना मुश्किल
भारत के लिए पहले वनडे मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई थी और दूसरे मैच में भी ऐसा ही होगा। यानी इस मैच में भी ऋषभ पंत की वापसी नहीं होगी। ऋषभ पंत की वाससी इस मैच में क्यों नहीं होगी इसके कुछ कारण हैं। दरअसल पंत ने एक्सीडेंट के बाद से जब मैदान पर वापसी की उसके बाद से वो लगातार टी20 प्रारूप में ही खेल रहे हैं। मैदान पर वापसी के बाद पंत ने पहले आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आए। 20 ओवर के क्रिकेट से 50 ओवर के क्रिकेट से स्वीच करना आसान नहीं होता और पंत की फिटनेस इस प्रारूप को लेकर अभी साबित नहीं हो पाई है।
पंत ने वापसी करने के बाद वनडे क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर शायद ही कोई जोखिम लेना चाहेगी। पंत की फिटनेस अभी भी वनडे के लायक है या नहीं य़े साबित नहीं हो पाया है। ऐसे में पहले उन्हें टेस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें मौका मिल सकता है। वैसे भी श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे टाई हो गया था और भारत को जीत के लिए अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करना होगा। टीम में जब पंत नहीं थे तब केएल ही वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे और फिलहाल ऐसा लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हीं के साथ जाना पसंद करेंगे।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।