IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर हैं। पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया ये सीरीज गंवा देगी या फिर इसे बराबरी पर खत्म करने में सफल रहेगी।

पहले दो मैचों में भारतीय टीम का बांग्लादेश ने बुरा हाल किया और तीसरे मैच में भी कहीं ऐसा ना हो इसकी चिंता हर भारतीय क्रिकेट फैंस को सता रही है, लेकिन इन सारी बातों के बीच भारत के पास तीसरे मैच में जीत दर्ज करने का भी मौका होगा, लेकिन इसके लिए पूरी तरह से रोहित की टीम इंडिया को टॉस पर निर्भर होना पड़ेगा। यानी ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि तीसरे मैच में भी टॉस ही बॉस साबित होगा और फैंस को दुआ करनी चाहिए कि भारत आखिरी मुकाबले में टॉस जीत जाए। आखिर तीसरे मैच में भी टॉस अहम भूमिका कैसे निभाएगा आइए इसके बारे में बताते हैं।

आखिरी मैच में भी टॉस का होगा अहम रोल

3 मैचों की इस वनडे सीरीज में हमने देखा कि पहले और दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और बिना किसी झिझक के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले मैच में श्रीलंका ने 230 रन बनाए तो वहीं भारत भी किसी तरह से 230 रन बनाने में सफल रहे और मैच टाई रहा तो वहीं दूसरे मैच में भी श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए और भारतीय टीम 208 के स्कोर पर आउट हो गई और उसे 32 रन से मैच गंवाना पड़ा।

पहले दो मैचों में श्रीलंका ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी की और भारत पर पूरी तरह से हावी रही। इन दोनों मुकाबलों में श्रीलंका के गेंदबाज खास तौर पर स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से दवाब बनाए रखने में सफल रहे और इस प्रेशर सिचुएशन में टीम इंडिया के बल्लेबाज बिखर गए। कोलंबो में पिछले दो मैचों का जो ट्रेंड रहा है वो ये कि पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में पिच से स्पिनर को मदद मिल रही है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है। इस बात को कप्तान रोहित भी कह चुके हैं कि पहले 10 ओवर के बाद पिच पर स्पिनर को मदद मिलनी शुरू हो जाती है और फिर बल्लेबाजों के लिए चुनौती भी बढ़ जाती है और ऐसा देखने को भी मिला है।

अब तीसरा मैच भी कोलंबो में ही खेला जाएगा और इस मैच में भी पिच पहले या दूसरे मुकाबले के जैसी ही होगी जहां दूसरी पारी में स्पिनर को पिच से मदद मिलेगी। अब अगर तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया टॉस जीत जाती है और फिर 230-240 रन भी बना लेती है तो इस स्कोर तक पहुंचना मेजबान के लिए मुश्किल होगा। वहीं अगर श्रीलंका की टीम टॉस जीत जाती है तो फिर भारत के जीत हासिल करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि हम इसका दावा नहीं कर सकते हैं कि तीसरे मैच में अगर भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वो जीत नहीं पाएंगे, लेकिन पिछले दो मैचों के ट्रेंड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कोलंबो में पहले बल्लेबाजी करना जीत की गारंटी हो सकती है।