India vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में भारतीय टी20 टीम को नया कप्तान मिलना तय है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उम्मीद है कि रोहित जल्द ही बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित करेंगे। अगर रोहित वनडे सीरीज में खेलने का विकल्प चुनते हैं तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की अगुआई करेंगे। हालांकि, यदि रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहते हैं तो केएल राहुल वनडे में भारत की अगुआई करने की रेस में सबसे आगे होंगे।

भारत ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 21 दिसंबर 2023 को पार्ल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारत ने 78 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान थे। उनके अलावा टीम में रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, आकाशदीप, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार शामिल थे।

8 महीने बाद वनडे में कमान संभालेंगे रोहित?

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में आखिरी बार 19 नवंबर 2023 को भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता था। वह मैच आईसीसी विश्व कप 2023 का था। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर थे।

इन खिलाड़ियों में से विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने आराम मांगा है। मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाए हैं। इस बीच, ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना के बाद वापसी की है, लेकिन उनकी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है। सितंबर में 38 साल के होने वाले रविचंद्रन अश्विन को भी ड्रॉप किया जा सकता है।

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

3 साल बाद श्रीलंका के द्विपक्षीय दौरे पर भारत

भारत 2021 के बाद पहली बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। तब से बहुत कुछ बदल गया है। साल 2021 के दौरे में टीम के कप्तान रहे शिखर धवन अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। साल 2021 की टीम मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व खिलाड़ियों का समूह थी, क्योंकि मुख्य टीम टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड में थी। उस समय, राहुल द्रविड़ अस्थायी कोच के रूप में टीम के साथ श्रीलंका गए थे। अब राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर टीम के हेड कोच होंगे।