एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का कहर बरपा। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में महज 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही है कि श्रीलंका की पारी 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई। मैच के बाद भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने मोहम्मद सिराज के बहाने गूगल के मजे ले लिए। दिल्ली पुलिस ने भी X पर कमेंट कर मोहम्मद सिराज की तारीफ की।
वसीम जाफर ने सिराज की विकेट लेने के बाद जश्न मनाने वाली तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ओके गूगल, प्ले मोहम्मद सिराज। गूगल का जवाब:- सॉरी, मोहम्मद सिराज अजेय हैं! वसीम जाफर ने अपनी पोस्ट को #INDvSL #AsiaCupFinals पर हैशटैग भी किया।’
वहीं, दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘आज सिराज का कोई स्पीड चालान नहीं।’ दिल्ली पुलिस ने भी अपनी पोस्ट को #AsiaCupFinals #AsiaCup2023 और #INDvsSL पर हैशटैग किया। सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में 21 रन देकर श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से बेस्ट बॉलिंग के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए।
भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग आंकड़े
6/04: स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2014
6/12: अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
6/19: जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
6/21: मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका कोलंबो 2023
आईसीसी की पूर्ण सदस्य टीम का सबसे कम ओवर्स में ऑलआउट होना
13.5: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान हरारे 2017
15.2: श्रीलंका बनाम भारत कोलंबो 2023
15.4: जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2001
16.5: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान शारजाह 2002
नोट: 15.2 ओवर किसी वनडे फाइनल में किसी टीम के आउट होने का सबसे कम ओवर है। उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2002 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई टीम 16.5 ओवर में ऑलआउट हो गई थी।
एशिया कप में दूसरी बार सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। श्रीलंका के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक, हार्दिक पंड्या ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। इससे पहले एशिया कप 2023 में ही पल्लीकेले में भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने लिए थे।