India vs Sri Lanka 2nd T20 Cricket Match 2023: टीम इंडिया को श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 16 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही 1-1 से सीरीज बराबर हो गई। श्रीलंका की टीम ने 2016 के बाद पहली बार भारत में कोई टी20 मैच जीता है। 5 जनवरी 2022 को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए।
भारत ने 207 रन के टारगेट जवाब में 8 विकेट पर 190 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसके अलावा शिवम मावी ने 15 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
Sri Lanka in India, 3 T20I Series, 2023
India
190/8 (20.0)
Sri Lanka
206/6 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
Sri Lanka beat India by 16 runs
IND vs SL 2nd T20 Cricket Match 2023: अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
अर्शदीप सिंह के ओवर में 19 रन बने। उन्होंने लगातार 3 नो बॉल किए। फ्री हिट पर एक चौका और एक छक्का लगाया। कुशल मेंडिस 11 और पथुम निसांका 6 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका की टीम ने 2 ओवर में बगैर विकेट 21 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस क्रीज पर। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर की समाप्ती के बाद बगैर विकेट के 2 रन। पथुम निसांका 1 और कुसल मेंडिस 0 रन बनाकर क्रीज पर।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। संजू सैमसन चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका मिला। हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला।
IND vs SL 2nd T20 Cricket Match 2023:भारत गुरुवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर तीन मैच की श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा तो नजरें शुभमन गिल के पावर प्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी जो तेजी से रन जुटाकर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए गिल के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुतुराज गायकवाड़ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिससे कि मौके उनकी झोली में ही आएं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस साल एकदिवसीय विश्व कप होना है और ऐसे में टी20 प्रारूप प्राथमिकता नहीं है लेकिन गिल अपने पूर्ववर्ती खिलाड़ियों की गल्तियों को दोहराने से बचना चाहेंगे। गिल का 96 टी20 मैच (अधिकांश आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली में) खेलने के बावजूद करियर स्ट्राइक रेट 128.74 का है और अपने पदार्पण मैच में भी वह लय में नहीं दिखे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बार पारी का आगाज करने वाले गिल अब गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम का अभिन्न हिस्सा हैं। वह हालांकि जमने के बाद रन गति बढ़ाने को तरजीह देते हैं और इसी रवैये के कारण लोकेश राहुल ने टी20 टीम में अपनी जगह गंवाई। हाल के समय के प्रत्येक भारतीय कप्तान की तरह पंड्या ने शीर्ष क्रम पर निडर रवैये का वादा किया है लेकिन इसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी को ऐसा रवैया दिखाना होगा। भारत के पास टी20 प्रारूप में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। रुतुराज और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज मौकों का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि गिल और इशान किशन को श्रृंखला के तीनों मैच में पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा और पावर प्ले में इनका दमदार प्रदर्शन बाद में आने वाले बल्लेबाजों को निडर होकर खेलने का आत्मविश्वास दे सकता है। बल्लेबाजी इकाई दूसरे मैच में अधिक रन बनाना चाहेगी और काफी कुछ नए उप कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी निर्भर करेगा जो पहले मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा जो स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा पर अधिक निर्भर हैं। इन दोनों ने मुंबई में पहले मैच में मिलकर आठ ओवर में सिर्फ 51 रन पर दो विकेट चटकाए। दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। तेज गेंदबाज शिवम मावी के यादगार पदार्पण से कप्तान पंड्या को राहत मिली होगी।
