India vs Sri Lanka, 1st ODI Cricket Match: भारत ने श्रीलंका को 3 मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में 67 रन से हरा दिया। सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। गुवाहाटी के बारसापार स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 373 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 374 के टारगेट के जवाब में 8 विकेट पर 306 रन बनाए।
पढ़ें- भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में 45वां शतक जड़ा। उन्होंने 87 गेंद पर 113 रन जड़े। श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने शतक जड़ा। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया। इशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नहीं हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इशान की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को तरजीह दी।
Sri Lanka in India, 3 ODI Series, 2023
India
373/7 (50.0)
Sri Lanka
306/8 (50.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat Sri Lanka by 67 runs
India vs Sri Lanka 1st ODI Cricket Score: विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक जड़ा
दूसरा ओवर दिलशान मदुशंका लेकर आए। मदुशंका के इस ओवर से भारत के खाते में 8 रन आए। शुभमन ने पहली गेंद पर 3 रन लेकर खाता खोला और फिर पांचवीं गेंद पर चौका भी जड़ा। रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए। रजिता के इस ओवर से भारत के खाते में 10 रन आए। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 22 रन है। रोहित के 12 गेंद में 14 और शुभमन गिल के 6 गेंद में 8 रन हैं।
भारत की ओर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की है। श्रीलंका के कसुन रजिता पहला ओवर लेकर आए हैं। रोहित उनकी शुरुआती 4 गेंद में खाता नहीं खेल पाए, लेकिन पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर अपना और टीम इंडिया का खाता खोला। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 4 रन है।
साल 2023 में भारत का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है। टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप से पहले 10 महीने में 15 मैच खेलने हैं। इसमें एशिया कप शामिल नहीं है। इस दौरान टीम का संतुलन बनाने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज को देखते हुए खिलाड़ियों के काम के बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण होगा।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। खास बात यह है कि जिस बल्लेबाज ने पिछले मैच में सबसे अधिक रन बनाए थे उसे (इशान किशन) को अगले मैच में ड्रॉप कर दिया गया है। ऐसा ही कुछ 2007 में ब्रैड हॉज के साथ हुआ था। ब्रैड हॉज ने 18 मार्च 2007 को 123 रन बनाए थे लेकिन अगले मैच में ऐंड्रयू साइमंड्स के आने के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ा था।
श्रीलंकाई टीम: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
Sri Lanka have won the toss and elect to bowl first in the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live – https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/nd2D6s0rJm
श्रीलंका: दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा।
भारत: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
IND vs SL, 1st ODI Cricket Score: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों से फिर टीम से बाहर हो गए हैं। बुमराह को एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण उनकी वापसी टल गई है। इसी चोट के कारण बुमराह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे। अब सवालिया निशान लग गया है कि यह तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध हो पाएगा या नहीं। साथ ही नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके प्रतिनिधित्व पर भी नजरें रहेंगी।
