भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में श्रीलंका की टीम को बुरी तरह से रौंदते हुए आठवीं बार इस खिताब को जीतने में सफलता हासिल की। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिली। भारतीय टीम को फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और टीम ने एकतरफा जीत हासिल की।

फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा और इस मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने का अवसर मिल पाया। वैसे भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में कुलदीप यादव ने बड़ी भूमिका निभाई और श्रीलंका की मुश्किल पिच पर उन्होंने अपने स्पिन से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

कुलदीप यादव का एशिया कप 2023 में प्रदर्शन

कुलदीप यादव पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एशिया कप 2023 में भी उनका ऐसा प्रदर्शन जारी रहा। एशिया कप के फाइनल में बेशक उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी की और एक रन देकर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन इससे पहले के मुकाबलों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया। कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो वह विकेट लेने के मामले में भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर रहे जबकि ओवरऑल वह पांचवें स्थान पर रहे।

कुलदीप यादव ने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों की 4 पारियों में 9 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा। भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मो. सिराज रहे जिन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में कुल 10 विकेट लिए। सिराज का बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट रहा जो उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 6 विकेट चटकाए।