भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से टीम इंडिया से दूर थे। अब जब टीम में उनकी वापसी हुई है तो वह खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ बल्ले से बल्कि विकेटकीपिंग से भी राहुल ने टीम की जीत में अपना योगदान दिया। राहुल इस मैच के दौरान कुलदीप यादव के लिए महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाते नजर आए।

महेंद्र सिंह धोनी जब भी विकेटकीपिंग करते थे तो गेंदबाजों को बल्लेबाजों की मूवमेंट के बारे में बताते थे। धोनी विकेट के पीछे से ही गेंदबाज को बताते थे कि किस बल्लेबाज को कौन सी गेंद डालनी है, कौन सी नहीं। कुलदीप यादव ने कई मौकों पर कहा है कि धोनी की टिप से उन्हें काफी मदद मिलती थी। ऐसा ही कुछ मंगलवार को केएल राहुल ने किया।

ओवर से पहले कुलदीप से बात करने पहुंचे थे राहुल

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 213 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 25 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए। यहां से सदीरा समरविक्रमा और चरित असलांका ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों की साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी। 17वां ओवर करने के लिए रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को गेंद थमाई। इसी समय केएल राहुल कुलदीप यादव के पास पहुंचे और उनसे कुछ बात करते हुए दिखाई दिए।

केएल राहुल के टिप का दिखा असर

इसी ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने सदीरा समाराविक्रामा को आउट किया। सदीरा ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले को बिना छुए पीछे निकल गई, केएल राहुल पहले से ही इसके लिए तैयार थे और उन्होंने बिना कोई गलती किए इस बल्लेबाज को स्टंप कर दिया। अंपायर ने इसके लिए रेफरल भी नहीं लिया और सदीरा को आउट करार दिया। मैच के बाद संजय मांजरेकर ने राहुल से सवाल किया था कि आखिर उस गेंद से पहले क्या हुआ। राहुल ने कहा, ‘मैं कुलदीप से उसकी गेंदबाजी का श्रेय नहीं लेना चाहता। मैंने उसे बस एक मैसेज पास किया था और हमारी किस्मत अच्छी थी कि वह काम कर गया।’