IND vs SL: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20आई मुकाबले में अपनी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया। जायसवाल अब साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
इसके अलावा वो एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरा करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए और विराट कोहली व दिनेश कार्तिक की इस खास रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इस मैच में संजू सैमसन डक पर आउट हुए जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 रन की पारी खेली। यशस्वी ने इस मैच में 15 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
यशस्वी जायसवाल ने पूरे किए 1000 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बन गए। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20आई मैच में अपनी पारी के दौरान उन्होंने ये खास उपलब्धि अपने नाम की। यशस्वी ने इस साल अपने 13वें मैच में ही ये खास कमाल करके दिखा दिया। वो खबर लिखे जाने तक साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने इस साल में अब तक 13 मैचों में कुल 1023 रन बनाए हैं।
यशस्वी ने की कोहली और कार्तिक की बराबरी
यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और वो एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक और विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। कोहली और कार्तिक ने 22 साल की उम्र में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरा करने का कमाल साल 2010 और 2007 में किया था। अब यशस्वी ने साल 2024 में 22 साल की उम्र में ये कमाल किया। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने साल 1992 में 19 साल की उम्र में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने का कमाल किया था।
एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन तक पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
19 वर्ष – सचिन तेंदुलकर (1992)
21 वर्ष – रवि शास्त्री (1983)
21 वर्ष – विनोद कांबली (1993)
21 वर्ष – सचिन तेंदुलकर (1994)
22 वर्ष – दिनेश कार्तिक (2007)
22 वर्ष – विराट कोहली (2010)
22 वर्ष – यशस्वी जायसवाल (2024)