भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 15 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रात में नेट प्रैक्टिस कराई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। बीसीसीआई ने लिखा, ‘नेट प्रैक्टिस का समय… इस रोशनी में हमारा पहला प्रैक्टिस सेशन शुरू हो गया है।’
अब टीम के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने रात में नेट प्रैक्टिस करने का कारण बताया है। उन्होंने बीसीसीआई टीवी को बताया, ‘हम लोग मैच से पहले लाइट्स की रोशनी में प्रैक्टिस करना चाहते थे। मेरे हिसाब से काफी दिन हो गए हैं, किसी ने भी लाइट्स की रोशनी में प्रैक्टिस नहीं की होगी। विशेषकर गेंदबाजों के दृष्टिकोण से, क्योंकि लाइट्स की रोशनी में जब आप सफेद बॉल से गेंदबाजी करते हो तो कभी-कभी बॉल बिल्कुल अलग व्यवहार करती है। कभी-कभी स्विंग होता है। वैसा अनुभव लेने के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी था।’
भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘बल्लेबाजों के लिए भी यह बहुत जरूरी था। बल्लेबाजों के लिए भी अंडर लाइट्स बॉल जज करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में मैच से पहले लाइट्स की रोशनी में हमारे दो-चार सेशन हैं। यह पूरी टीम के लिए जरूरी है। लाइट्स की रोशनी में प्रैक्टिस कर वे अभ्यस्त हो जाएंगे। मेरे लिए भी काफी अच्छा था। मैंने अंडर लाइट्स बॉलिंग की। मैच से पहले यह बहुत अच्छा रहा।’
View this post on Instagram
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज का सेशन वास्तव में बहुत अच्छा रहा। अंडर लाइट्स प्रैक्टिस से हमें बहुत मदद मिलेगी। टीम में हर कोई चाहता था कि इस तरह का सेशन हो। नेट प्रैक्टिस के दौरान राहुल सर ने हर किसी से जाकर बात की। उन्होंने हम लोगों की शंकाएं भी दूर कीं। लड़कों से बात कीं। सब कुछ व्यवस्थित किया। हर किसी को प्रैक्टिस करते हुए देखा। मेरे कहना का मतलब है कि यह बहुत कठिन था, क्योंकि यहां बहुत ज्यादा लड़के थे। उनके साथ बात कर बहुत अच्छा लगा।’
बता दें कि टीम में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद श्रीलंका बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ विचार-विमर्श किया। इसके बाद दोनों बोर्ड्स ने नया शेड्यूल तय किया था।
नए शेड्यूल के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 18 जुलाई, दूसरा 20 जुलाई, तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को खेला जाना है। टी20 सीरीज 25 जुलाई से शुरू होगी। दूसरा टी20 27 और तीसरा टी20 29 जुलाई को खेला जाना है।