IND vs SL: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर बात की साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी टिप्पणी की। इसके अलावा उन्होंने टीम में बदलाव को लेकर भी अपनी बात सबके सामने रखी।

नहीं बदलेगा हार्दिक पंड्या का रोल

सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि आपके कप्तान बनने के बाद क्या टीम में हार्दिक पंड्या के रोल में किसी तरह का कोई बदलाव होगा। इसके बारे में उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या हमारी टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं और उनके रोल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। वो टीम के लिए वैसी ही भूमिका निभाएंगे जिस तरह से निभाते आ रहे हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की थी।

रोहित हैं कप्तान से ज्यादा लीडर

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि रोहित शर्मा एक लीडर हैं। मैंने उनसे कप्तानी के बारे में बहुत कुछ सीखा है, मैं इस टी20 टीम में उनकी खेल शैली का अनुकरण करना चाहता हूं। उन्होंने हिटमैन के बारे में आगे कहा कि रोहित शर्मा कप्तान से ज्यादा लीडर थे और मैं इस टी20 टीम में यही करना चाहूंगा। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने के बाद टी20आई प्रारूप से संन्यास ले लिया था। सूर्या ने आगे कहा कि भारतीय टी20 टीम में ज्यादा कुछ नहीं बदला है सिर्फ कप्तान बदला है।