टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और श्रीलंका की टीम महज 50 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। एशिया कप 2023 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ। पाकिस्तान और श्रीलंका में मैच हुए। श्रीलंका में खेले गए मैचों पर बारिश का साया रहा। कैंडी में भारत-पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज मैच धुला। कोलंबो में सुपर 4 में यह हाई वोल्टेज मैच 2 दिन तक चला।

भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच के दौरान भी कोलंबो में बारिश की आशंका थी। ऐसे में यह मैच भी रिजर्व डे पर खिंच सकता था। टॉस के बाद बारिश आने के कारण मैच शुरू होने में देरी भी हुई। इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने बारिश की मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने बारिश से पहले श्रीलंका पर कहर बरपाया और संभवत: 2 दिन का मैच 2 घंटे में खत्म हो गया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी खत्म होने के बाद कोलंबो में बारिश भी शुरू हो गई।

कितनी देर तक चला फाइनल मुकाबला

भारत-श्रीलंका के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे शुरू होना था। बारिश के कारण मैच 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ। मैच 3.40 पर शुरू हुआ। श्रीलंका की पारी शाम 5.11 बजे समाप्त हो गई। यह पारी कुल डेढ़ घंटे चली। टीम इंडिया की बल्लेबाजी 6.1 ओवर तक चली। भारत की पारी 5.40 पर शुरू हुई और 6.08 बजे मैच खत्म हो गया। टीम की बल्लेबाजी कुल 28 मिनट चली। यानी फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने मैदान पर कुल 2 घंटे समय बिताए।

कोलंबो में मूसलाधार बारिश

कोलंबो में रविवार शाम को 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई थी। भारत-श्रीलंका मैच देरी से शुरू होने के संभावना थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। एक्यवेदर के अनुसार शाम 6 बजे से 10 बजे तक बारिश की संभावना जताई गई थी। खबर लिखे जाने तक कोलंबो में मूसलाधार बारिश हो रही थी। यानी श्रींलका की टीम पूरे 50 ओवर खेलती तो सोमवार तक मैच खिंचने की पूरी संभावना थी।