IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए। इस मुकाबले के लिए केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इन दोनों की जगह भारतीय टीम में ऋषभ पंत और रियान पराग को मौका दिया गया। रियान पराग इस मैच के जरिए वनडे प्रारूप में अपना डेब्यू किया तो वहीं पंत लंबे समय के बाद वनडे में खेलने उतरे।
20 महीन के बाद वनडे में मैदान पर उतरे पंत
ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद यानी 20 महीने के बाद वनडे प्रारूप में मैदान पर वापसी की। हालांकि मैदान पर अपने एक्सीडेंट के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में वापसी की थी, लेकिन उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला था। इस मुकाबले से पहले पंत ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर 2022 को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उस मैच में 10 रन बनाए थे।
रियान पराग ने किया डेब्यू
इस मैच के जरिए रियान पराग ने भारत के लिए वनडे डेब्यू किया और उन्हें विराट कोहली ने डेब्यू कैप दिया। इससे पहले पराग भारत के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं। रियान पराग ने भारत के लिए टी20 में डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में भी उन्हें मौका मिला था। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन स्पिन ऑलराउंडर होने की वजह से उन्हें तीसरे मैच में टीम में जगह दी गई।
तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।