भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में उसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पथुम निसंका दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। यही नहीं, श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में उस गेंदबाज की भी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, जिन्होंने अपने करियर में अब तक 277 विकेट लिए हैं। जी हां, उस गेंदबाज का नाम है दुष्मंथा चमीरा।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू में 12 मार्च 2022 से खेला जाना है। यह एक दिन-रात्रि मुकाबला है यानी रेड बॉल की जगह इस मैच में पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। निसंका की गैरमौजूदगी श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 61 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। वह श्रीलंका के उन बल्लेबाजों में हैं, जिनका बल्लेबाजी औसत 40 से ज्यादा का है।
मोहाली टेस्ट में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वह अब भी टखने की चोट से उबर रहे हैं। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने गुलाबी गेंद के टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि चमीरा के वर्कलोड को इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप तक प्रबंधित किया जा रहा है। दुष्मंथा चमीरा अपनी टखने की चोट से उबरने के बाद केवल सीमित ओवरों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
चमीरा के 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी शामिल होने की उम्मीद है। पिछले महीने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। करुणारत्ने ने कहा, श्रीलंका टीम के मेडिकल पैनल ने बताया है कि हमें टी20 विश्व कप तक उनकी चोट से मैनेज करना है। इस दौरान उसे (केवल) सफेद गेंद वाले क्रिकेट मैच के लिए ही चुना जाना चाहिए।
इससे पहले दिमुथ करुणारत्ने ने चमीरा के दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई थी। चमीरा को पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था, ताकि फ्लड लाइट में खेले जाने वाले बेंगलुरु टेस्ट के लिए वह तरोताजा रहें। चमीरा ने फरवरी के मध्य से श्रीलंका के सभी 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (5 ऑस्ट्रेलिया और 3 भारत में) खेले हैं।
दुष्मंथा चमीरा को सीमित ओवर फॉर्मेट में श्रीलंकाई पेस अटैक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। दुष्मंथा चमीरा ने अपने अब तक के करियर में 32 टेस्ट, 41 वनडे इंटरनेशनल, 47 टी20 इंटरनेशनल, 65 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट ए और 42 टी20 विकेट लिए हैं।