प्रत्युष राज
Dale Styen Gurumantra to Umran Malik: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी स्पीड से सनसनी मचाई। पूरे मैच में उन्होंने 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की। इस दौरान उन्हें 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की गेंद पर विकेट मिला। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) इस गेंद को कवर के ऊपर से मारने के चक्कर में आउट हुए।
जम्मू के गुजरनगर के रहने वाले उमरान मलिक के पिता फल बेचते हैं। वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए अपनी स्पीड के कारण सुर्खियों में आए थे। इस दौरान उन्हें साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Styen) से प्रशिक्षण लेने का मौका मिला।
फेरारी की सवारी करने के लिए पैदा हुए हैं
पिछले आईपीएल सीजन (IPL 2022) के बाद, जब उमरान मलिक (Umran Malik) जम्मू आए तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एक क्रिकेटर रमन थापलू के साथ एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। थापलू ने बताया कि सनराइजर्स के आखिरी मैच के बाद स्टेन गन के नाम से मशहूर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने उमरान मलिक (Umran Malik) से कहा था कि आप फेरारी की सवारी करने के लिए पैदा हुए हैं, कभी भी फिएट चलाने के चक्कर में मत पड़ना। टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन की सलाह थी कि कभी भी अपनी गति से समझौता न करें क्योंकि यह उनका हथियार है जिससे वह बल्लेबाजों को आतंकित कर सकते हैं।
गलव्स से गेंद के टकराने की आवाज ड्रेसिंग रूम तक आ रही थी
जम्मू और कश्मीर के फील्डिंग कोच, भारत के पूर्व अंडर -19 क्रिकेटर और 90 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले तन्मय श्रीवास्तव ने बताया कि उमरान मलिक की गेंद जब भी विकेटकीपर रोकता गलव्स से गेंद के टकराने की आवाज ड्रेसिंग रूम तक आ रही थी। इसे देखकर वह दंग रह गए थे। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को सूरत से बताया, जहां जम्मू-कश्मीर रेलवे का मैच हो रहा है,”हम मोहाली में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे और यह पहली बार था जब मैंने एक विकेटकीपर और स्लिप को इतनी दूर खड़े देखा। हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और गेंद के विकेटकीपर के दस्तानों से टकराने की आवाज साफ सुन रह थे। मैंने अपने करियर में ऐसा कभी नहीं देखा।”