IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जबरदस्त फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भी जारी रहा जिसमें उन्होंने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 4 छक्के और 5 चौके भी जड़े। यही नहीं रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में चौथी बार पहले 10 ओवर में अर्धशतक लगाने का कमाल किया। रोहित ने इस मैच में 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया और अपनी इस पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय ओपनर 121वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा अब बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए जबकि सचिन तेंदुलकर पीछे छूट गए जिन्होंने भारतीय ओपनर के रूप में 120 बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं जिन्होंने 101-101 बार ये कमाल किया था।
ओपनर के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
121 – रोहित शर्मा
120 – सचिन तेंदुलकर
101 – सुनील गावस्कर
101 – वीरेंद्र सहवाग
79 – शिखर धवन
ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)
146 – डेविड वॉर्नर (462)
144 – क्रिस गेल (506)
136 – सनथ जयसूर्या (563)
131 – डेसमंड हेन्स (438)
125 – ग्रीम स्मिथ (421)
121 – रोहित शर्मा (353)
120 – सचिन तेंदुलकर (342)
रोहित ने वनडे में दसवें ओवर के अंदर चौथी बार लगाया अर्धशतक
रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में चौथी बार 10 ओवर के अंदर अर्धशतक लगाने का कमाल किया और वो ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा कमाल वनडे प्रारूप में 7 बार किया था जबकि सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथपपा और गौतम गंभीर ने ये कमाल एक-एक बार किया था।
किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा अर्धशतक (वनडे)
7 – वीरेंद्र सहवाग
4 – रोहित शर्मा
1 – सचिन तेंदुलकर
1 – रॉबिन उथप्पा
1 – गौतम गंभीर