IND vs SL 2nd ODI: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर 50 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य मिला और इस मैच में भारत की पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल आए। इस मैच में रोहित शर्मा ने जैसे ही 2 रन बनाए उन्होंने राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने जैसे ही 2 रन बनाए उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा अब वनडे प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए जहां पहले राहुल द्रविड़ थे। रोहित शर्मा ने वनडे में भारत के लिए अब तक 10,769 रन (खबर लिखे जाने तक) बनाए हैं जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कुल 10,768 रन बनाए थे।
वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने कुल 18,426 रन इस प्रारूप में बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 13,872 रन (खबर लिखे जाने तक) बनाए हैं जबकि तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 11,221 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अब चौथे नंबर पर आ गए हैं जबकि राहुल द्रविड़ पांचवें स्थान पर चले गए। लिस्ट में छठे नंबर पर 10,599 रन के साथ एमएस धोनी मौजूद हैं।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन
18426 – सचिन तेंदुलकर
13872 – विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)
11221 – सौरव गांगुली
10769 – रोहित शर्मा (खबर लिखे जाने तक)
10768 – राहुल द्रविड़
10599 – एमएस धोनी