India vs Sri Lanka, 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को 3 जनवरी 2023 को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 रन से हरा दिया। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुंबई के वनाखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में श्रीलंका ने गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 163 रन के टारगेट के जवाब में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। तेज गेंदबाज शिवम मावी ने शानदार डेब्यू किया। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए।
Sri Lanka in India, 3 T20I Series, 2023
India
162/5 (20.0)
Sri Lanka
160 (20.0)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat Sri Lanka by 2 runs
India vs Sri Lanka 1st T20: शिवम मावी टी20 डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड किया। उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए। आखिरी गेंद पर दिलशान मदुशंका रन आउट हुए। टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत मिली। 163 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।
https://twitter.com/BCCI/status/1610326574385238025?s=20&t=xi3LIawuLrruN7VQ6rRtOQ
अक्षर पटेल ने पहली गेंद वाइड किया। अगली गेंद पर 1 रन बना। इसके बाद डॉट गेंद हुआ। अगली गेंद पर चमिका करुणारत्ने ने छक्का जड़ा। 3 गेंद पर 5 रन चाहिए था। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। 2 गेंद पर 5 रन चाहिए। अगली गेंद पर दो रन के चक्कर में कसुन रजिथा रन आउट हुए। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए।
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए। हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में 16 रन दिए। अक्षर पटेल आखिरी ओवर करेंगे। श्रीलंका का स्कोर 6 गेंद पर 13 रन चाहिए। कसुन रजिथा 4 और चमिका करुणरत्ने 15 रन बनाकर क्रीज पर।
शिवम मावी ने डेब्यू पर श्रीलंका पर कहर बरपाया। उन्होंने चौथा विकेट झटका। महेश थीक्ष्णा 1 रन बनाकर आउट। चमिका करुणारत्ने 4 रन बनाकर क्रीज पर। कसुन रजिथा क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट पर 132 रन। जीत के लिए 14 गेंद पर 31 रन।
उमरान मलिक ने दासुन शनाका को पवेलियन भेजा। श्रीलंका का स्कोर 16.4 ओवर में 7 विकेट 129 रन। चमिका करुणारत्ने 2 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 20 गेंद पर 34 रन चाहिए।
शिवम मावी ने डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया। वानिंदु हसरंगा को 21 रन पर पवेलियन भेजा। यह उनका तीसरा विकेट थे। श्रीलंका का स्कोर 14.3 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन। जीत के लिए 33 गेंद पर 55 रन चाहिए।
हर्षल पटेल ने टीम इंडिया को 5वीं सफलता दिलाई। भनुका राजपक्षे 10 रन बनाकर आउट। श्रीलंका का स्कोर 10.4 ओवर में 5 विकेट पर 68 रन। जीत के लिए 55 गेंद पर 95 रन चाहिए। वानिंदु हसरंगा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। दासुन शनाका 7 रन बनाकर क्रीज पर।
हर्षल पटेल ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया। श्रीलंका का स्कोर 8.2 ओवर में 4 विकेट पर 51 रन। जीत के लिए 70 गेंद 112 रन चाहिए। नए बल्लेबाज के तौर पर दासुन शानाका क्रीज पर। भनुका राजपक्षे क्रीज पर।
उमरान मलिक ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। चरिथ असलंका 12 रन बनाकर आउट। श्रीलंका का स्कोर 7.5 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन। जीत के लिए 73 गेंद पर 116 रन चाहिए। कुशल मेंडिस 24 और भानुका राजपक्षे क्रीज पर।
श्रीलंका ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। कुशल मेंडिस 22 और चरिथ असलंका 11 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका को जीत के लिए 78 गेंद पर 119 रन चाहिए।
शिवम मावी ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। श्रीलंका का स्कोर 3.5 ओवर में 2 विकेट पर 24 रन। जीत के लिए 139 की जरूरत। नए बल्लेबाज के तौर पर चरिथ असलंका क्रीज पर। कुशल मेंडिस 14 रन बनाकर क्रीज पर।
शिवम मावी ने पथुम निशांका को बोल्ड करके अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। उन्होंने 1 रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर में 12 रन पर 1 विकेट। कुल मेंडिस 10 रन बनाकर क्रीज पर।
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कुशल मेंडिस और पथुम निशांका क्रीज पर। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की। श्रीलंका का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट 3 रन। संजू सैमसन ने निशांका का कैच छोड़ा।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। श्रीलंका को 163 रन का टारगेट दिया। दीपक हुड्डा ने 23 गेंद पर 41 रन ठोके। वहीं अक्षर पटेल ने 20 गेंद पर 31 रन ठोके। दोनों के बीच 35 गेंद पर नाबाद 68 रन की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया का स्कोर 17 ओवर के बाद 5 विकेट 128 रन। अक्षर पटेल 11 और दीपक हुड्डा 28 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 17 गेंद पर 34 रन की साझेदारी हुई।
हार्दिक पांड्या को दिलशान मदुशंका ने 29 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्को 14.1 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन। नए बल्लेबाज के तौर तौर पर अक्षर पटेल क्रीज पर। दीपक हुड्डा 6 रन बनाकर क्रीज पर।
इशान किशन को 37 रन पर वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 10.3 ओवर में 4 विकेट पर 77 रन। दीपक हुड्डा 0 और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। इशान किशन 36 और हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 19 गेंद पर 29 रन की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। संजू सैमसन को धनंजया डी सिल्वा ने 5 रन पर आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन। हार्दिक पांड्या 1 और इशान किशन 24 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को चमिका करुणारत्ने ने दूसरा झटका दिया। सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 5.1 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन क्रीज पर। इशान क्रीज 22 रन बनाकर क्रीज पर।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। इशान किशन 16 गेंद पर 22 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर क्रीज पर।
महेश थीक्षणा ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया। शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर। 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 29 रन। इशान किशन 19और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर
टीम इंडिया बैटिंग शुरू हो गई है। इशान किशन ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई है। उन्होंने पहले ही ओवर में एक छक्का और 2 चौका लगाया। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर के बाद बगैर विकेट के 17 रन। कसुन रजिता ने श्रीलंका की ओर गेंदबाजी की शुरुआत की।
पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते। अर्शदीप सिंह की जगह शिवम मावी को मौका मिला है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। तेज गेंदबाजी शिवम मावी और शुभमन गिल टी20 में डेब्यू करेंगे।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से उबर गए हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेले जाएगी। रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
India vs Sri Lanka 1st T20: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बिना नए पथ पर अग्रसर होगी जिसमें हार्दिक पंड्या टी20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान की अपनी पारी की दमदार शुरुआत करके ‘मिशन 2024’ के लिए मजबूत नींव रखने की कोशिश करेंगे। भारतीय क्रिकेट प्रेमी हार्दिक की कप्तानी की झलक पहले ही देख चुके हैं जब उनके नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड में बारिश से प्रभावित टी20 श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में खेल का सबसे छोटा प्रारूप भारतीय टीम के लिए प्राथमिकता नहीं है लेकिन इससे हार्दिक को भविष्य के लिए विशेष रूप से 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। भारत के चोटी के तीन बल्लेबाज रोहित, कोहली और राहुल टीम का हिस्सा नहीं है और उनके टी20 में भविष्य को ध्यान में न रखते हुए भी टीम को उनके बिना आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। भारतीय टीम की हाल में सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि वह बेपरवाह क्रिकेट नहीं खेल पाई। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खुलकर खेलने में नाकाम रहे जिसका खामियाजा टीम को टी20 विश्वकप में भुगतना पड़ा। अगर टीम संयोजन की बात करें तो पिछले सप्ताह कार दुर्घटना में घायल होने वाले ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था। पंत को हालांकि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया था जिससे पूरी संभावना है कि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में किशन के साथ रुतुराज गायकवाड पारी की शुरुआत करेंगे। किशन और गायकवाड पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और यह उनके लिए टीम में अपने स्थान की चिंता किए बिना अपना कौशल दिखाने का वास्तविक मौका है। अगला टी20 विश्व कप 18 महीने बाद खेला जाना है और ऐसे में इन दोनों को पर्याप्त मौके मिलने की संभावना है हालांकि इस वर्ष 15 से भी कम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे क्योंकि टीम प्रबंधन वनडे को अधिक प्राथमिकता देगा। अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण नहीं कर पाने वाले शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में हार्दिक के पास एक और विकल्प हैं। तीसरे नंबर पर विश्व के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर कप्तान भरोसा जता सकते हैं। हार्दिक अंतिम एकादश में छह गेंदबाजों को रखने के पक्ष में हैं और ऐसे में पहले मैच में दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। टीम प्रबंधन को मध्यक्रम में संजू सैमसन और अब तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाने वाले राहुल त्रिपाठी में से किसी एक को चुनना होगा। त्रिपाठी पिछले कुछ समय से अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें बाहर ही रहना पड़ सकता है क्योंकि सैमसन को उनके अनुभव के आधार पर प्राथमिकता मिल सकती है। टीम में भले ही शिवम मावी और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक को ही चुने जाने की संभावना है। भारत के पास वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में ऑलराउंडर के विकल्प मौजूद है। श्रृंखला के पहले मैच में विशेषज्ञ स्पिनर यजुवेंद्र चहल को मौका मिलने की संभावना है। मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका भारत को उसकी धरती पर कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगा। श्रीलंका ने लंका प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अविष्का फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा को टीम में रखा है। फर्नांडो और करुणारत्ने ने टीम में वापसी की है और वह अपना प्रभाव छोड़ने के लिए बेताब होंगे। श्रीलंका को मध्यक्रम में भानुका राजपक्षे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

