India vs Sri Lanka 1st T20 Playing 11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला टी20 24 फरवरी 2022 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 22 टी20 मैच खेले गए हैं।
इनमें से भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है। यदि घरेलू मैदान की बात करें तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 10 मैच खेले हैं। इनमें से 8 में उसे जीत हासिल हुई है, जबकि 2 में हार झेलनी पड़ी।
सूर्यकुमार यादव अंगूठे में लगी चोट और दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टी20 सीरीज से पहले ही बाहर हो गए हैं। केएल राहुल भी चोटिल हैं। वह भी टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। विराट कोहली, ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने ब्रेक दिया है। अब भारत के पास 16 सदस्यीय टीम है।
ऐसे में निश्चित तौर पर इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे। टीम इंडिया अपने पिछले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार गेंदबाजों के साथ उतरा था। उसके पास पांचवें गेंदबाज के रूप में वेंकटेश अय्यर का विकल्प था।
दीपक चाहर के बीच मैच में मैदान से चले जाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने 2.1 ओवर गेंदबाजी की थी। उसमें उन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें श्रीलंका के खिलाफ गेंद से फिर आजमा सकता है।
IND vs SL, 1st T20 Streaming: Star Sports पर ऐसे देखें भारत-श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
रविंद्र जडेजा की उपलब्धता स्पिन विभाग को मजबूत करने के साथ-साथ बल्लेबाजी क्रम में गहराई जोड़ेगी। रुतुराज गायकवाड़ ने आखिरी गेम में इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की थी।
इस कारण श्रेयस अय्यर ने नंबर 3 और रोहित ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी की थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ भी यही क्रम अपना सकते हैं या इशान किशन को नीचे भेजकर खुद रुतुराज के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):
भारत: रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: पथुम निसानका, दानुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा।