बीसीसीआई ने बुधवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। भारत को साउथ अफ्रीका में टी20, वनडे और टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। बोर्ड ने वनडे सीरीड के लिए स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को चुना है लेकिन टी20 टीम में उनका शामिल है। इस सेलेक्शन को लेकर पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

चहल को दिया गया लॉलीपोप

युजवेंद्र चहल का टी20 रिकॉर्ड शानदार है इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर मौका नहीं मिला। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘टी20 फॉर्मेट में युजवेंद्र सिह का नाम नहीं है। आपने उनको वनडे और टी20 में मौका दिया। उन्होंने एक लॉलीपॉप दिया है। हम आपको उस फॉर्मेट में जगह नहीं देंगे जिसमें आप अच्छे हो हम आपको बाकी में मौका देंगे।’

चहल हैं उत्साहित

चहल को जब भी टीम में मौका नहीं मिला वह इमोजी शेयर करके अपना रिएक्शन देते थे। गुरुवार को उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी में अपनी तस्वीर शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हेयर वी गो अगैन (एक बार फिर तैयार हैं।) चहल ने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी वह काफी कामयाब रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 10 दिसंबर से शुरू हो रही सबसे छोटे प्रारूप की तीन मैच की श्रृंखला में भी यह जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं वनडे फॉर्मेट में कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। युजवेंद्र चहल भी इस टीम का हिस्सा हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।