India vs South Africa 2nd Test Match, Yashasvi Jaiswal half century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नही कर पाए। यशस्वी के पास मौका था, लेकिन हार्मर की एक गेंद पर वो चूक गए और शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए।

बड़ी पारी खेलने से चूके यशस्वी

यशस्वी जायसवाल गुवाहाटी में पूरी तरह से सेट हो चुके थे और अपने अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे थे। तीसरे दिन जब वो बैटिंग करने आए थे उसके बाद से ही वो प्रोटियाज गेंदबाजों का डटकर सामना करते नजर आए और कमजोर गेंद को उन्होंने बाउंड्री के पार भी पहुंचाया, लेकिन हार्मर ने आखिर में उन्हें चकमा दे ही दिया। यशस्वी ने 97 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली।

यशस्वी ने की केन विलियमसन की बराबरी

यशस्वी ने पहली पारी में 58 रन बनाए और ये टेस्ट क्रिकेट में 20वीं बार उन्होंने 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया। यही नहीं 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो केन विलियमसन की बराबरी पर आ गए। केन ने टेस्ट में 23 साल की उम्र में टेस्ट में 20 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।

23 साल की उम्र में टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर

29 – सचिन तेंदुलकर
25 – रामनरेश सरवन
23 – एलिएस्टर कुक
22 – जावेद मियांदाद
20 – केन विलियमसन
20 – यशस्वी जायसवाल