भारत 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इससे पहले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का यहां रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। भारत ने एक बार भी टेस्ट सीरीज यहां नहीं जीती है इसके अलावा 2018 के बाद से तीन मैचों की 6 पारियों में भारत सिर्फ एक बार 250 से ज्यादा रन बना पाया है।

भारत के इसी रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम को कड़ी नसीहत दी है। उन्होंने ट्विटर और कू पर पोस्ट करते हुए टीम के इस रिकॉर्ड को दर्शाया है और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सलाह भी दी है।

जाफर ने अपने पोस्ट में लिखा कि,’भारत को दक्षिण अफ्रीका में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने की आवश्यक्ता है। यहां टीम ने 2018 के बाद तीन मैचों की 6 पारियों में से सिर्फ एक बार 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। जबकि 3 मैचों में गेंदबाजों ने 20 विकेट लिए फिर भी टीम को हार मिली। ऐसे में आपको 7-4 के कॉम्बीनेशन से उतरना चाहिए।’

उन्होंने लिखा कि,’दक्षिण अफ्रीका में आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है। मैं 7-4 के साथ जाना चाहुंगा। बुमराह, शमी, सिराज और अश्विन आपके चार गेंदबाज होने चाहिए।’ आपको बता दें कि भारत ने पिछले 29 सालों में 7 बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और एक बार भी सीरीज नहीं जीत पाया है।

वहीं अगर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पुराने और जाने-पहचाने अंदाज की बात करें तो वे लगातार 6-5 के कॉम्बिनेशन के साथ उतरते हैं। वे अक्सर 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों को खिलाना पसंद करते हैं। ऐसे में वसीम जाफर की ये नसीहत टीम इंडिया के लिए जरूरी साबित हो सकती है।

दक्षिण अफ्रीका में भारत का बुरा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका में भारत ने ओवरऑल 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 50 प्रतिशत मैच यानी 10 मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। वहीं सिर्फ 15 प्रतिशत मैचों में यानी तीन मैचों में भारत को जीत मिली है और 7 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। 7 बार दौरा करने वाली भारतीय टीम ने यहां 6 सीरीज हारी हैं और एक सीरीज ड्रॉ करवाई है।

वसीम जाफर ने Koo पर किया पोस्ट (सोर्स- Koo App @WasimJaffer14)

भारतीय टीम ने 2006-07 के दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था। जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेजबानों को 123 रन से हराया था। हालांकि बाद में भारत सीरीज 2-1 से हार गया था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच टीम को कड़े बायोबबल में रहना पड़ेगा। 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की जोहानिसबर्ग की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी इस दौरे पर दोनों टीमें के बीच खेली जाएगी।