भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए अगला मैच कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। कोहली 5 अक्टूबर को 35 साल के हो जाएंगे और उनके जन्मदिन पर क्रिकेट फैंस की यही उम्मीद होगी कि वह इस टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलें। वैसे भी विराट कोहली का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खूब चला है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ शानदार औसत के साथ 1400 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने लगाए हैं वनडे में 4 शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक वनडे प्रारूप में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इस टीम के खिलाफ उन्होंने 61 की बेहतरीन औसत के साथ रन बनाए हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले हैं और इनकी 28 पारियों में कोहली ने इस टीम के खिलाफ 4 शतक लगाए हैं। इन मैचों में कोहली ने 1403 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 160 रन रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 111 चौके और 17 छक्के लगाए हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने पिछले 7 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है। कोहली का इस वर्ल्ड कप में बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन रहा है। उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में खेले 7 मैचों में 89.47 की औसत के साथ 442 रन बनाए हैं और भारत की तरफ से रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 40 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।