भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने सवाल उठाया है कि टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड के बावजूद विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में हरा दिया था और इसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। बद्रीनाथ ने कोहली की तुलना रोहित शर्मा के करते हुए कहा कि वह हिटमैन से मुकाबले ज्यादा बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं साथ ही उन्होंने भारत के बाहर टेस्ट में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भी चिंता जाहिर की।

टेस्ट में कोहली का रिकॉर्ड है शानदार

एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि एक टेस्ट लीडर के रूप में कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने कप्तान के रूप में क्रिकेट के इस प्रारूप में 52 से ज्यादा की औसत के साथ 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 68 मैचों में भारत की कप्तानी टेस्ट मैचों में की जिसमें टीम को 40 में जीत मिली जबकि 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बद्रीनाथ ने कहा कि कोहली ने हमें ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त जीत दिलाई थी और उन्होंने ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत दर्ज की।

रोहित और कोहली के बीच कोई तुलना नहीं

बद्रीनाथ ने आगे कहा कि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं हैं और मैं यह उचित सवाल उठाना चाहता हूं। वह एक बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई तुलना नहीं है। टेस्ट क्रिकेट के मामले में वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं तो वह टीम का नेतृत्व क्यों नहीं कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भारत से बाहर एक ओपनर के रूप में टेस्ट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं तो ऐसे में वह टेस्ट टीम की कप्तानी क्यों कर रहे हैं। रोहित एक कमजोर खिलाड़ी हैं और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में वह अभी तक खुद को साबित कर पाने में सफल नहींहो पाए हैं और अंदर-बाहर होते रहे हैं।